Site icon SHABD SANCHI

REWA को सौगात! होगा राजधानी से डायरेक्ट कनेक्शन, चलेगी SPECIAL TRAIN

Rewa Bhopal Pooja Special Train News In Hindi

Rewa Bhopal Pooja Special Train News In Hindi

Rewa Bhopal Pooja Special Train News In Hindi | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। इंडियन रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने दुर्गा, दिवाली एवं छठ पूजा त्यौहारों के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02192/02191 रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Rewa Bhopal Pooja Special Train Halt

  1. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे।
  2. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
  3. रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

Rewa Bhopal Pooja Special Train Time Table

गाड़ी संख्या 02192 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितंबर से 1 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर,

सतना 13:20 बजे, मैहर 13:50 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे, दमोह 16:10 बजे, सागर 17:15 बजे, बीना 18:45 बजे, विदिशा 19:50 बजे और रात 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें: MP: मैहर में PWD की लापरवाही, सड़क निर्माण से घर-दुकानों में पानी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02191 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितंबर से 1 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर, विदिशा 23:00 बजे,

पहुंचकर अगले दिन बीना मध्यरात्रि 00:20 बजे, सागर 01:30 बजे, दमोह 02:40 बजे, कटनी मुड़वारा 04:10 बजे, मैहर 05:35 बजे, सतना 06:15 बजे और रविवार सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

Exit mobile version