Site icon SHABD SANCHI

Rewa News : मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो पलटा, बुजुर्ग की मौत, कई घायल

District hospital building in Rewa where accident victims were taken for treatment

Auto of devotees going to temple overturns in Rewa: रीवा में नए साल के पहले दिन भगवान के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। टायर फटने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा गुढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव के पास हुआ।

ऑटो में करीब 10 लोग सवार थे। ये सभी सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया चौकी के बरखड़ा गांव के रहने वाले थे। वे रीवा के प्रसिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही ऑटो गुढ़ के पास भीटी गांव के समीप पहुंचा, अचानक टायर फट गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सरदार पटेल नामक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बरखड़ा गांव के निवासी थे। अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले को जांच में लिया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version