रीवा में अटल पार्क का टेंडर निरस्त, सवा 5 करोड़ की बोली लगाने वाली कंपनी 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट

Rewa Atal Park tender cancelled and company blacklisted for two years

Tender for Atal Park in Rewa cancelled: रीवा नगर निगम ने अटल पार्क के संचालन एवं रखरखाव के टेंडर को पूरी तरह निरस्त कर दिया है। साथ ही सर्वाधिक 5 करोड़ 21 लाख रुपये की बोली लगाने वाली कंपनी आराध्य श्रीराम प्राइवेट लिमिटेड को दो वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है तथा उसकी जमा ईएमडी यानी अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट राशि भी जब्त कर ली गई है।

निगम ने कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी को 17 अक्टूबर और 3 नवंबर 2025 को दो बार पत्र जारी कर अनुबंध पर हस्ताक्षर के लिए बुलाया था, लेकिन कंपनी की ओर से कोई भी व्यक्ति कार्यालय नहीं पहुँचा। वर्क ऑर्डर जारी होने के बावजूद अनुबंध निष्पादन में पूरी तरह उदासीनता बरतने पर यह सख्त कार्रवाई की गई।

नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे के मुताबिक निविदा शर्तों की कंडिका-23 के तहत ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट पाई गई। इसलिए ईएमडी जब्त करने, दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट करने और टेंडर निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही अटल पार्क के लिए री-टेंडर जारी किया जाएगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *