रीवा। एपीएस विश्वविद्याय रीवा के खिलाड़ियों ने विश्वविद्याय एवं खेल विभाग के एचओडी पर बड़ा आरोप लगाए है। बिना खेल दिल्ली से वापस लौटे एपीएस के खिलाड़ियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अंतर विश्वविद्यायलीन खेल प्रतियोगिता राजस्थान में आयोजित की जा रही है। इसके लिए रीवा एपीएस विश्वविद्यायल से उन्हे भेजा गया, लेकिन न तो उनके साथ कोई कोच गया और न ही उन्हे कोई खर्चा दिया गया। वे दिल्ली पहुच कर जब एचओडी सर से सम्पर्क किए तो उन्होने कहा कि वापस लौट आओ। खिलाडियों का कहना है कि विश्वविद्यायल खेल विभाग के इस रवैये के चलते वे बिना खाए पिए, न सिर्फ दिल्ली में पड़े रहे बल्कि जनरल में काफी परेशानियों का सामना करते हुए रीवा तक पहुचे है। खिलाड़ियों का कहना है कि इस तरह का रवैया अगर विवि और खेल विभाग करेगा तो खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को कैसे प्रर्दर्शित कर पाएगे। वही खिलाड़ियों के परिजनों का कहना है कि इसके लिए वे हर स्तर पर शिकायत करेगे।
ये अनुशासन हीनता है
खिलाड़ियों के इस आरोप को लेकर एपीएस विश्वविद्याय खेल विभाग के एचओडी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की यह अनुशासन हीनता है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को विवि से खेल के लिए भेजा जाता है, लेकिन वे अपनी मर्जी से गए थें और अब अर्नगल आरोप लगा रहे है। बहरहाल विवि प्रशासन इस मामले में अब क्या एक्शन लेता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।