रीवा की बेटी अक्षरा सिंह ने एस्टोनिया में लहराया परचम, अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान

Rewa Akshara Singh Estonia Robotics Competition Bronze Medal Winner

Rewa’s daughter Akshara Singh hoisted the flag in Estonia: विंध्य की बेटी ने फिर विदेशी धरती पर देश और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। रीवा शहर के अनंतपुर निवासी 14 वर्षीया अक्षरा सिंह ने एस्टोनिया में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में उद्यमिता वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर पूरे विंध्य क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वर्तमान में दिल्ली स्थित वीएसजेएनयू में पढ़ रही अक्षरा ने फायर फाइटिंग रोबो, फोक रेस और उद्यमिता कौशल तीन अलग-अलग श्रेणियों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। तीनों श्रेणियों में चयन अपने आप में उनकी तकनीकी दक्षता, नवाचार क्षमता और अथक मेहनत का प्रमाण है।

अक्षरा ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों और अपनी रोबोटिक्स टीम को दिया। उन्होंने कहा, “परिवार का प्रोत्साहन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और टीम का साथ ही मेरी असली ताकत है।”रीवा से दिल्ली तक की इस होनहार बेटी की उपलब्धि पर पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय शिक्षाविदों और तकनीकी विशेषज्ञों ने इसे क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बताया है।

गौरतलब है कि अक्षरा केवल रोबोटिक्स में ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अव्वल हैं। हाल ही में उन्होंने भरतनाट्यम में रामकृष्ण संगीत मंडल से प्रथम पुरस्कार जीता है। मात्र 14 साल की उम्र में तकनीक और कला दोनों क्षेत्रों में यह दोहरी उपलब्धि उन्हें विंध्य की सच्ची ब्रांड एम्बेसडर बना रही है। अक्षरा की इस कामयाबी पर जिले भर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सभी की दुआएं हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर वह और ऊंचाइयों को छुए और विंध्य-रीवा का नाम आगे भी गौरवान्वित करती रहें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *