सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होगा रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

rewa airport

When will Rewa Airport start Functioning: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा से भोपाल, दिल्ली, और मुंबई के लिए 72 सीटर विमान यहां से चलने लगेंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य के रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल सहित आसपास के जिलों के लोगों को विमान सेवा का लाभ मिलने लगेगा। यूपी के प्रयागराज और मिर्जापुर जिले भी रीवा के नजदीक हैं.

Rewa Airport Kab Se Chalu Hoga: रीवा जिले को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है. कई महीनों से चल रही अटकलों पर अब विराम लग चुका है. डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया जा चुका है. अगस्त माह के अंतिम या सितंबर माह के शुरूआती सप्ताह में रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण हो जाएगा। एयरपोर्ट के लोकार्पण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी इस एयरपोर्ट के लोकार्पण में वर्चुअली शामिल हो सकते हैं.

यूपी वालों को भी होगी आसानी

Rewa Airport Inauguration Date: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा से भोपाल, दिल्ली, और मुंबई के लिए 72 सीटर विमान यहां से चलने लगेंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य के रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल सहित आसपास के जिलों के लोगों को विमान सेवा का लाभ मिलने लगेगा। यूपी के प्रयागराज और मिर्जापुर जिले भी रीवा के नजदीक हैं. इसलिए यहां के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे जो रीवा होकर एमपी के बड़े शहरों और अन्य राज्यों में जाते हैं. इस एयरपोर्ट को सतना जिले के नागरिकों की सुविधा के अनुसार से भी डेवलप किया गया है.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि इस रीवा एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया है. इसके लिए तय लागत से 87.50 लाख रुपए की जरूरत और पड़ी थी जिससे भू-अर्जन की राशि का भुगतान किया जाना था. मंगलवार, 20 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने इस राशि का भी अनुसमर्थन कर दिया है और सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द दी एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। फिलहाल अभी एयरपोर्ट में बड़े विमानों की लैंडिंग नहीं होगी। भविष्य में इसके लिए काम किया जाएगा। बता दें कि रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *