Rewa airport boundary collapsed even before inauguration: रीवा। लोकार्पण से पहले ही रीवा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के गुणवत्ता की पोल खुल गई है। पहली बारिश में ही एयरपोर्ट की नवनिर्मित कई फीट लंबी बाउंड्री धराशाई हो गई है। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है। धराशाई हुई बाउंड्री को छिपाने के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा टीन शेड लगाई गई है। बाउंड्री के गिराने की घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है।
बतादें की रीवा के विकास को उड़ान देने के लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से भव्य एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसकी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट के चारों ओर बाउंड्री भी बन चुकी है। अब इसके लोकार्पण का इंतजार सभी को है। प्रशासन द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिनों में इसके लोकार्पण की तैयारी भी चल रही है।
बतादें कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और वायु सेवा से जोड़ने के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के तहत रीवा से उड़ान शुरू हो चुकी है। फ़िलहाल सप्ताह में दो दिन रीवा से भोपाल, जबलपुर और सिंगरौली के लिए वायु सेवा उपलब्ध है। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के का अगस्त माह से विस्तार भी किया गया है। जिसके बाद रीवा से खजुराहो की भी एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। जिसका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यात्रियों की मांग पर खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को किया जायेगा।