Site icon SHABD SANCHI

Rewa: स्कूल वैन से टकराया मुर्गा लोड वाहन, मुर्गा लेकर भागते दिखे लोग

MP REWA NEWS

MP REWA NEWS

रीवा-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार को एक स्कूल वैन और पिकअप वाहन (मुर्गा लोड) की टक्कर में 7 में से 6 बच्चे घायल हुए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मुर्गे लूटने का प्रयास किया।

रीवा के प्रयागराज हाईवे पर मंनगवा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ी के पास सोमवार को एक निजी स्कूल वैन और मुर्गा लोड पिकअप वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वैन में सवार सात बच्चों में से छह को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन स्थिति तब अजीब हो गई जब कुछ लोग घायल बच्चों की मदद करने के बजाय पिकअप से मुर्गे लूटने में जुट गए।

वायरल हो रहा वीडियो

हादसे के बाद, जहां पुलिस व्यवस्था संभालने में लगी थी, वहीं कुछ स्थानीय लोग पिकअप वाहन से मुर्गे निकालकर भागने लगे। यह देखकर कई लोग हैरान रह गए। जब कुछ लोगों ने इस हरकत का विरोध किया, तो पुलिस ने लूटेरों को खदेड़ना शुरू किया। इस पूरे घटनाक्रम का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मुर्गा लोड पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक अजीब स्थिति पैदा कर दी, जहां कुछ लोग घायलों की चिंता में थे, तो कुछ मौके का फायदा उठाकर लूट में व्यस्त थे। गनीमत रही कि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया, वरना पिकअप पूरी तरह खाली हो जाता।

Exit mobile version