Rewa 7-Septamber : रिदम म्यूजिकल ग्रुप ने सुरों की महफ़िल में मनाया जश्न

Rewa 7-Septamber : रीवा, 07 सितम्बर। नगर के पदमधर पार्क में गणेशोत्सव पर आयोजित गणेश जागरण गरबा महोत्सव-2025 की भव्य सफलता का जश्न रिदम म्यूजिकल ग्रुप के स्टूडियो में मनाया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने सुरों की महफ़िल सजाई और एक-दूसरे को बधाई दी। रिदम परिवार के अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी ने कार्यक्रम में शामिल सभी गायक कलाकारों को श्रेष्ठ प्रदर्शन सम्मान, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

आगामी आयोजन की घोषणा – इस मौके पर उपस्थित हिन्दू धर्म परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी, संयोजक सुमित माँजवानी, संरक्षक अवधेश श्रीवास्तव और अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक सात दिवसीय भगवती जागरण गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 26 अक्टूबर को दीपावली शुभ मिलन समारोह भी आयोजित होगा।

मेहनत का मिला फल – प्रसिद्ध मंच संचालक अवनीश शर्मा ने कहा कि आयोजन की सफलता का श्रेय कलाकारों की अथक मेहनत और साधना को जाता है। वहीं महासचिव पियूष मिश्र ने रिदम परिवार और हिन्दू धर्म परिषद की पूरी टीम का आभार जताते हुए भविष्य में कई संयुक्त सांस्कृतिक आयोजनों की घोषणा की।

कलाकारों की मौजूदगी – आयोजन के जश्न में रिदम परिवार के सदस्य आर.के. सिंह, अनिल शुक्ला, डी.के. सत्यार्थी, अर्चना शुक्ला, ललिता पाण्डेय, दिलीप ठारवानी, श्याम गंगवानी, दीपक बाधवानी, किरण सिंह, डॉ. रिचा सिंह, राजेश श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, रीता तिवारी, नाजिया अली, भारती सोनी, प्रतिभा तिवारी, गुंजन शुक्ला, सॉई सोनी, नेहा सोनी और किरण मिश्रा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया और सफलता की खुशी साझा की।

संरक्षक मंडल की घोषणा – इस अवसर पर हिन्दू धर्म परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी ने डॉ. विनोद तिवारी, अवनीश शर्मा, आर.के. सिंह और पियूष मिश्रा को परिषद के संरक्षक मंडल का सदस्य घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *