रीवा जिले की 400 एकड़ जमीन पर विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, किसान और युवाओं का लाभ

रीवा जिले में 400 एकड़ जमीन पर विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र की परियोजना की जानकारी

रीवा। रीवा जिले के त्यौथर में एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए 400 एकड़ जमीन चिहिंत करके उसे तैयार किया जा रहा है। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर तैयार हो सके। क्षेत्र में उद्योग लगने से युवाओं को काम तो मिलेगा ही, छोटे-छोटे उद्योग और रोजगार के अवसर भी तैयार हो सकेगे।

इस क्षेत्र में चिन्हित की गई जमीन

रीवा में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पाेरेशन ने त्योंथर के फरहदी, ढखरा, सोनौरी, कटरा, चक ढखरा और सींगोटोला में स्थान चिहिन्त किया है। जिले में औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए नए उद्योग स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

लगाया जा रहा बायोगैस प्लांट

त्योंथर इलाके के ही टंगहा गांव में एक निजी संस्थान द्वारा 125 करोड़ रुपए की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र बनाने का काम शुरू किया गया है। बताते है कि यह संयंत्र किसानों के लिए खुशहाली लेकर आएगा। इस संयंत्र के चालू हो जाने पर पराली और भूसे की समस्या का समाधान होगा तथा किसानों को फसल अवशेष का भी मूल्य मिलेगा। संयंत्र से प्रतिवर्ष 18000 टन जैविक खाद का निर्माण होगा और यहां के लोगो को रोजगार मिलेगा।

रीजनल कॉन्क्लेव से शुरू हुई पहल

दरअसल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में जो प्रास्तव प्रस्तुत हुए, उसमें रीवा संभाग में 25 हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के तहत इस प्रस्ताव से रीवा संभाग में 119 इकाइयां स्थापित होंगी। इसमें से कुछ इकाइयों में काम भी शुरू हो गया है। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक यूके तिवारी के अनुसार किसी भी क्षेत्र में बड़ा उद्योग आता है तो छोटे उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा होते हैं। त्योंथर क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र को तैयार करने के लिए काम किया जा रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *