Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: सड़क दुर्घटनाओं पर EDAR पोर्टल के जरिए कार्रवाई की समीक्षा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

EDAR portal

EDAR portal

Review of action taken on road accidents through EDAR portal: रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में EDAR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित थानों द्वारा EDAR पोर्टल पर सभी जानकारी और डाटा इंट्री अपलोड करने के बाद सड़क निर्माण एजेंसियां त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर दुर्घटनाओं के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। सड़क निर्माण एजेंसियां थानों द्वारा दर्ज FIR के आधार पर संपूर्ण विवरण के अनुसार कार्रवाई करें। दुर्घटना संभावित स्थानों पर सड़क सुधार, प्लेटफॉर्म निर्माण, संकेतक लगाने जैसी व्यवस्थाएं कर दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस और सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और सड़क निर्माण विभाग द्वारा यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही, इस तरह की समीक्षा बैठक हर सप्ताह आयोजित करने का आदेश दिया।बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version