Retirement Fund: अगर आप भी रिटायर होने वाले हैं या हो गए हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. जी हां यदि आप भी अपने ₹1 करोड़ के रिटायरमेंट फंड को सही जगह निवेश करना चाहते हैं, जहाँ आपकी हर महीने कमाई हो सके, यानी ऐसी जगह निवेश किया जाए जहां से आपको हर महीने ब्याज मिलता रहे. रिटायर होने के बाद में वेतन आना बंद हो जाता है. कमाई का जरिया केवल पेंशन या निवेश से प्राप्त होने वाला ब्याज होता है. ऐसे में जरूरी है कि आपका निवेश ऐसी जगह किया हो जहां से आपको हर महीने अच्छा खासा ब्याज मिलता रहे.
रिटायरमेंट फंड निवेश करने के हैं कई विकल्प
गौरतलब है कि, आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस की योजनाएं, फिक्स्ड डिपॉजिट या कॉरपोरेट बॉन्ड जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश कर सकते हैं. ताकि आपको पैसे डूबने का भय भी बना नहीं रहे और हर महीने नियमित ब्याज भी मिलता रहे.
Senior Citizen Saving Scheme (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम)
चलिए अब आपको एक अच्छी स्कीम के बारे में बताते हैं, बुजुर्गों को सुरक्षित निवेश विकल्प मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चलाई जा रही है. इस योजना में अधिकतम 5 साल तक निवेश किया जा सकता है. निवेशक चाहे तो इसे 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.आप अपने 30 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. क्योंकि इसमें अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये ही है. जिसके माध्यम से हर महीने लगभग 20,000 रुपये ब्याज के रूप में कमाए जा सकते हैं.
Post Office Monthly Income Scheme (पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम)
अब आपको पोस्ट ऑफिस वाली इस स्कीम के बारे में बताते हैं, इस योजना में भी निवेश करके हर महीने अच्छा ब्याज कमाया जा सकता है. हालांकि इसमें सिंगल व्यक्ति 9 लाख रुपये और जॉइंट खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 7.4% की दर से ब्याज मिलता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट है बेहतर विकल्प (Fixed Deposit)
बुजुर्गों को बैंकों के द्वारा FD पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. ऐसे में आप बचे हुए पैसों को फिक्स डिपाजिट में जमा कर सकते हैं. ताकि हर महीने नियमित ब्याज मिलता रहे। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले बैंकों के द्वारा दी जा रही ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल सकें.
Emergency Fund (इमरजेंसी फंड ) भी है जरूरी
1 करोड़ रुपये में से हर महीने ब्याज के रूप में कमाई के लिए आप लगभग 90 लाख रुपये ही निवेश करें. बचे हुए 10 लाख रुपये का इमरजेंसी फंड बनाकर रखें. ताकि अचानक आपातकाल की स्थिति आने पर आपके पास पैसों की कमी ना हो और आपको अपने निवेश को तोड़ना ना पड़े.
Mutual Funds भी है बेहतर विकल्प
अब आखिर में आपको बता दें की आप Mutual Fund में भी निवेश कर सकते हैं, साथ ही आपको बता दें की MF में निवेश बाजार के ऊपर निर्भर करता है मतलब रिस्क फैक्टर भी है, गौरतलब है कि MF में आप उतना अमाउंट ही निवेश करें जिसमें आप रिस्क ले सकते हैं क्योंकि यहाँ ब्याज की अधिक संभावना है.