मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर से एक साइलेंट अटैक (Silent Attack) का मामला सामने आया है। यहां एक कार्यक्रम में डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी को अटैक आ गया। दरअसल रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा एक योग केंद्र में मां तुझे सलाम… देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दे रहे थे। तभी वे स्टेज पर गिर पड़े। उन्होने हाथ में तिरंगा थामे हुए थे, जब वो गिरे तो लोगों ने समझा कि यह परफॉर्मेंस का हिस्सा है और तालियां बजाते रहे। गीत जब खत्म हुआ तो लोग उनके पास पहुंचे। तब अटैक का अंदेशा होने पर उन्हें सीपीआर दिया गया तो वो उठकर बैठ गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों ने बलविंदर की इच्छानुसार उनकी आंखें, त्वचा और अन्य अंगों को दान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान की और से योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बलविंदर प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान वे स्टेज से नीचे आकर भी परफॉर्मेंस दी और फिर वापस स्टेज पर चढ़े और अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। लोगों ने समझा कि वे परफॉर्म कर रहे हैं। बताया गया है कि छाबड़ा दिल के मरीज थे और 2008 में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी।
सीपीआर (CPR) देने पर छाबड़ा उठकर बैठ गए, लेकिन जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित किया गया। इस दौरान उनके मोबाइल से पता चला कि उन्होंने अंगदान का फॉर्म भर रखा है। इस पर परिवार की सहमति से मुस्कान ग्रुप द्वारा उनके नेत्र और स्कीन को दान कर दिया गया।