JP Dumini : क्रिकेट जगत में सन्यास के बाद वापसी कोई नई बात नहीं है कई बार ऐसा देखा गया है जब खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वापसी करते हैं। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन इस बार एक अजीबोगरीब स्थिति सामने आई है। दरअसल एक खिलाड़ी ने 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन टीम की अचानक खराब हालत के कारण इस खिलाड़ी को मैदान में उतरना पड़ रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार जेपी डुमिनी हैं। जेपी डुमिनी अचानक एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेलते नजर आए हैं।
साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले दो मैच जीते। JP Dumini
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीते और अब तीसरे मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने फैंस को काफी हैरान कर दिया। इस मैच में जेपी डुमिनी अचानक फील्डिंग करते नजर आए। जेपी डुमिनी फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम के कोच हैं।
यूएई में गर्मी से खिलाड़ी परेशान JP Dumini
दरअसल यह सीरीज यूएई में आयोजित की जा रही है। यूएई में खेली जा रही इस सीरीज के दौरान खिलाड़ी वहां की गर्मी से काफी परेशान हैं। सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी गर्मी के कारण काफी थक गए थे। टीम में खिलाड़ियों की कमी को देखते हुए कोच डुमिनी को अचानक मैदान पर उतरना पड़ा।
जेपी डुमिनी ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट में कई बड़े कारनामे किए हैं। उन्होंने सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 81 टी20 मैच और 46 टेस्ट, 199 वनडे खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2103 रन बनाए हैं और 42 विकेट लिए हैं।
डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी हैं। JP Dumini
इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5117 रन बनाए और 69 विकेट लिए। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 1934 रन बनाए और 21 विकेट लिए। जेपी डुमिनी के करियर को देखकर लगता है कि वह उन स्टार खिलाड़ियों में से हैं जिनकी कमी दक्षिण अफ्रीका को आज भी खलती है।