मऊगंज में सेना के रिटायर्ड कैप्टन से लिफ्ट देने के बहाने लूट

Retired army captain robbed in Mauganj on the pretext of giving lift

Retired army captain robbed in Mauganj on the pretext of giving lift: मऊगंज। सेना के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की घटना सामने आई है। बदमाशनों ने पहले पीड़ित को चाचा बोलकर गाड़ी में बैठाया फिर लिफ्ट देने के बहाने जेब में रखे 10 हजार रुपये निकालकर चंपत हो गए। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मऊगंज थाने के पन्नी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मिश्रा सेना के रिटायर्ड कैप्टन हैं वे मऊगंज स्थित इंडियन बैंक में रुपए निकालने के लिए सोमवार को आए हुए थे खाते से 10 हजार रुपये निकालकर वे पैदल अपने घर वापस जा रहे थे, जैसे ही मस्जिद के समीप पहुंचे तभी पीछे से कार में सवार होकर बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने उनसे चाचा प्रणाम करके बोला और बाद में घर तक छोड़ने के बहाने उनको गाड़ी में बैठा लिया। उनके नापाक इरादों से बेखबर वृद्ध गाड़ी में बैठ गए। इस दौरान बदमाशों ने बड़ी सफाई से उनकी जेब में रखे रुपये निकाल लिए और बाद में उनको बीच रास्ते में उतार कर बदमाश भागने लगे। पीड़ित को संदेह हुआ तो उन्होंने जेब चेक किया जहां रुपए गायब थे। उन्होंने गाड़ी में बैठे बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तभी वे तेज रफ्तार से गाड़ी भगाकर मौके से फरार हो गए।

उन्होंने थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बतादें कि मऊगंज में ठगी की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी कई बार वृद्ध इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। हालांकि ज्यादातर घटनाओं में अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *