Site icon SHABD SANCHI

IIM CAT Result 2023: जारी हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट के परिणाम, फटाफट से जानें..

Indian Institute of Management

Indian Institute of Management

IIM CAT Result 2023 Direct Link, Cutoff List 2023 In Hindi: (Indian Institute of Management) द्वारा सभी आइआइएम (IIM) तथा अन्य प्रबंधन उच्च शिक्षा में संचालित होने वाले कोर्सेस में ऐडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) कॉमन ऐडमिशन कैट (CAT) के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। संस्थान द्वारा रिजल्ट (CAT Result 2023) घोषित करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया था, लेकिन पिछले साल के पैटर्न के आधार पर उम्मीदें जताई जा रही थीं कि परिणाम 21 दिसंबर 2023 को जारी किए जा सकते हैं। क्योंकि पिछले साल (IIM) कैट का परीक्षा 27 नवंबर को हुआ था और परिणाम 21 दिसंबर को जारी कर दी गई थी, मतलब रिजल्ट 24 दिनों में जारी कर दिया गए थे। इस साल की अगर बात किया जाए तो परीक्षा 26 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी, और रिजल्ट आज यानि 21 नवंबर को जारी होगा उम्मीद थी

इसी बीच में आइआइएम (IIM) लखनऊ ने नतीजों की घोषणा आज कर दी है। आइआइम कैट का परीक्षा 26 नवंबर को कराया गया था। जिसके परिणाम आज यानि 21 दिसंबर को जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम (IIM CAT Result 2023) Official Exam Portal iimcat.ac.in पर चेक कर सकतें हैं। और साथ ही स्टूडेंट्स अपना-अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकतें हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर अपनी पुरी डिटेल लॉग-इन कर।

अलग-अलग आइआइएम 2023 (IIM CAT) के लिए अनुमानित कट ऑफ

Exit mobile version