मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खुशियों की सौगात ले कर आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने 28 जून को अपने तपकरा प्रवास के दौरान फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने (CM Vishnu Deo Sai) इस घोषणा के कुछ दिन बाद ही फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी हैं।
इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने तपकरा को नगर पंचायत बनाने, तपकरा स्थित खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए देने और फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण करने की भी घोषणा की थी. देखना होगा की जिस तरह उन्होंने विश्राम गृह के लिए प्रशासनिक अनुमति दी है क्या वो (CM Vishnu Deo Sai) घोषणा में शामिल बाकि कार्यो के लिए भी जल्दी फैसला लेते हैं की नहीं।
मिडल क्लास फैमली भी उठा सकती है आवास प्लस योजना का लाभ
मुख्य तहसील कार्यालय खुलने के बाद जनता को कार्यालय का लाभ प्राप्त हो रहा रहा है। मुख्यमंत्री (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम मोदी सरकार की बनाई योजनाओं और गारंटियों को अपनी जनता के सुखद जीवन के लिए लागू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आवास प्लस के तहत जिन लोगों के पास 5 अकड़, 2.50 एकड़ या फिर जिन लोगों की आमदनी 15000 है और वे लोग जिनके पास 2 पहिया वाहन है, उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। यानी अब एक मिडल क्लास फैमिली भी आवास प्लस योजना का लाभ उठा सकती है, मुख्यमंत्री श्री साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करती हुए कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे उस वक्त उन्होंने 18 लाख परिवारों को इस योजना के माध्यम से ग्रह प्रवेश करवाया था।