Site icon SHABD SANCHI

इस सप्ताह के अंत तक सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लेन कलेक्टर ने दिए निर्देश

Resolution of CM Helpline cases

Resolution of CM Helpline cases

Resolution of CM Helpline cases: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सप्ताह के अंत तक सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति लायें। जिला टॉप 5 की श्रेणी में रहे तथा कोई भी विभाग डी या सी ग्रेड में न रहे। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने तथा मांग आधारित शिकायतों को मांग अनुसार निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री की अधिक शिकायतें लंबित रहने तथा नहर का पानी अंतिम छोर तक न पहुंचाने के आरोप में दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का प्रस्ताव आयुक्त रीवा संभाग को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन शिकायतें की लंबित रहने पर संबंधित निम्न श्रेणी लिपिक की एक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश बैठक में दिये। बैठक में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के जबावदावा प्रस्तुत करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारियों/कर्मचारियों के समग्र को कोषालय के ईएफएमआईएस से संबद्ध किया जाना सुनिश्चित करायें ताकि वेतन आहरण में परेशानी न हो। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version