Reserve Bank of India: मेल में आरबीआई गवर्नर से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के साथ जुड़ने की बात कही है. मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद आया है. 16 नवंबर को भी भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया जिसमें खुद को लश्कर-ए-तैयबा का CEO बताया गया. उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी.
Threat to bomb the Reserve Bank: मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को दोपहर के समय रुसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया. इससे पहले 16 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर को धमकी दी गई थी. धमकी के बाद पुलिस अलर्ट पर है. मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मेल में दावा किया गया था कि आरबीआई की बिल्डिंग में तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) रखा है, जिसे 5 दिन में रिमोट से एक्टिवेट किया जाएगा।
यूक्रेन के साथ युद्ध में जुड़ने की बात कही
मेल में आरबीआई गवर्नर से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के साथ जुड़ने की बात कही है. मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद आया है. वहीं शुक्रवार को दिल्ली के 30 स्कूलों को भी धमकी मिली। स्कूलों में ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि 13-14 दिसंबर को पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे पर बम विस्फोट होंगे। मामले में साउथ वेस्ट के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साउथ वेस्ट जिले के 4 स्कूलों को रात 12.54 बजे बम होने का मेल आया था. पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कुल 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी. जाँच में पता चला की ईमेल देश के बाहर से आया है.
नवंबर में RBI के कस्टमर केयर पर आया कॉल
16 नवंबर को भी भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया जिसमें खुद को लश्कर-ए-तैयबा का CEO बताया गया. उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी. धमकी देने वाले ने यह कहते हुए फोन रखा कि पीछे का रास्ता बंद कर दो,इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है.
9 दिसंबर को भी आया था मेल
बीते कुछ दिनों से देश में विमानों-स्कूलों को बम से उड़ाने के कई धमकी भरे कॉल और मेल आ चुके हैं. 9 दिसंबर को 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेला आया था. इसके बाद कई जांच एजेंसियों स्कूल परिसर की तलाशी ली थी. धमकी के बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था. मेल भेजने वाले बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे.