Site icon SHABD SANCHI

रीवा में अवैध कॉलोनी के बसाहट पर रेरा हुआ सख्त, कलेक्टर को पत्र लिखकर…

रीवा। नगर-निगम क्षेत्र रीवा में नियमों को ताक में रखकर बसाहट की जा रही है। इस मामले में अब रेरा सख्त हो गया है। भू-संपदा विनियामक प्रधिकरण ने शिकायत मिलने के बाद रीवा कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। सामाजिक कार्यकर्त्ता बीके माला ने रीवा में हो रही अवैध कॉलोनी बसाहट के खिलाफ रेरा भोपाल में शिकायत किए थें। जिसको संज्ञान में लेते प्रधिकरण ने यह कदम उठाया है।
बाग-बगीचे एवं झीलों में भी बसाहट
शिकायत कर्त्ता बीके माला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रीवा प्रशासन की उदसीनता के चलते नगर-निगम क्षेत्र में जो भी बाग-बगीचे और नदी झील मौजूद थें, उन्हे समाप्त करके अवैध प्लाटिंग एवं कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत रीवा एवं भोपाल के अधिकारियों के पास कई बार पहुची, लेकिन सख्त एक्शन न लेने से कॉलोनाईजर लगातर अपने मनसूबे को अंजाम दे रहे है और रीवा में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते भू-संपदा विनियामक प्रधिकरण यानि की रेरा में शिकायत की गई थी।

Exit mobile version