रीवा में कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ का किया गया पुनर्गठन

Rural Labor Union in Rewa

Reorganization of Agriculture and Rural Labor Union in Rewa: भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ, रीवा की बैठक में संगठन का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अभिनव सिंह चंदेल ने की, जिसमें मुख्य अतिथि गजराज तिवारी और अन्य अतिथि मौजूद रहे।

संचालन सुरेश त्रिपाठी ने किया। चर्चा में खाद-बीज की अनुपलब्धता, आवारा पशुओं की समस्या और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इनके समाधान के लिए जिला कलेक्टर व संबंधित विभागों से पत्राचार और वार्ता का निर्णय लिया गया। नई कार्यकारिणी में सुरेश त्रिपाठी अध्यक्ष, सत्येंद्र शुक्ला महामंत्री, रमेश ओझा कोषाध्यक्ष, राम कुमार पटेल मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए। सभी तहसीलों और ग्राम पंचायतों में कमेटी गठन कर कृषि मजदूरों को संगठित करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *