Site icon SHABD SANCHI

RENUKA SINGH: रेणुका के पंजे में फंसकर कैरेबियाई टीम हुई धराशाई!

रेणुका (RENUKA SINGH) ने अपने करियर में पहली बार 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि प्रिया मिश्रा को दो विकेट मिले,,,,

बडौदा: स्मृति मंधाना की 91 रनों की शानदार पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर (RENUKA SINGH) (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के कमाल के दम पर भारत ने तीन मैचों की पहले महिला वनडे में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 211 रनों से हरा दिया। भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को सिर्फ 26.2 ओवर में 103 रन पर रोक दिया। रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। जबकि वनडे में रनों के लिहाज से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

रेणुका (RENUKA SINGH) ने अपने करियर में पहली बार 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि प्रिया मिश्रा को दो विकेट मिले। टीटास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एफी फ्लेचर के नाबाद 24 रनों के योगदान से वेस्टइंडीज ने शतक पूरा किया। उनके अलावा शेमेन कैंपबेल (21) ही टीम के लिए 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने लगातार पांचवीं बार 50 रन (टी20 और वनडे) का स्कोर पार किया है। उन्होंने 102 गेंदों में 91 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके देखने को मिले। डेब्यूटेंट प्रतिका रावल ने भी 40 रन बनाए। दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें – Pratika Rawal : दस साल की उम्र में बनाएं थे 161 रन, आज प्रतिका रावल की क्यों हो रही चर्चा 

RENUKA SINGH के पंजे में फंसी कैरीबियाई टीम

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज कियान जोसेफ पारी की पहली गेंद पर कप्तान हेले मैथ्यूज के साथ गलतफहमी में फंसकर स्ट्राइक पर आने से पहले ही रन आउट हो गई। मैथ्यूज भी 12 गेंद बाद बिना खाता खोले रेनुका की गेंद पर ऋचा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद रेणुका ने डिआंड्रा डॉटिन (आठ) को बोल्ड किया जबकि टिटास ने रिशाधा विलियम्स के स्टंप उखाड़ दिये जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर 11 रन पर चार विकेट हो गया। इसके बाद रेणुका ने आलिया एलेने और शबिका गजनबी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दमखम

मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल ने 44 रन, हरमनप्रीत कौर ने 34 रन, ऋचा घोष ने 26 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 गेंदों में 31 रन बनाये। दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए जिससे भारतीय टीम 300 रन के पार पहुंच गई। जेम्स वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिये। सीरीज का दूसरा वनडे मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Exit mobile version