Remedies for Dark Circles : आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल आँखों की खूबसूरती में दाग लगा देते हैं। आजकल लोग आँखों के नीचे काले घेरों (Dark Circles) से काफी परेशान हैं। डार्क सर्कल के कई कारण हो सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको डार्क सर्कल के होने के कारण के साथ इनसे छुटकारा पाने का उपाय भी बताएंगे।
डार्क सर्कल क्या है? (Remedies for Dark Circles)
डार्क सर्कल आँखों के नीचे होने वाले काले रंग के घेरे को कहते हैं। ये आँखों की पलकों के नीचे त्वचा के रंग से गहरे दिखाई देते हैं। आँखों के नीचे की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। जब आँखों पर स्ट्रेस पड़ता है तब आसपास की त्वचा सिकुड़ जाती है। इससे त्वचा की फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती है और त्वचा का रंग काला पड़ जाता है।
क्यों होते हैं आँखों के नीचे डार्क सर्कल (Remedies for Dark Circles)
आँखों के नीचे काले घेरे (Remedies for Dark Circles) शरीर के कमजोर होने के कारण होते हैं। विभिन्न भावों की वजह से शरीर की खराब स्थितियां डार्क सर्कल का मुख्य कारण हैं। जैसे एलर्जी, थकान, नींद की कमी, ज्यादा समय तक धूप में रहने के कारण और ऑंखें मलने की वजह से आँखों के नीचे काले गोल निशान पड़ जाते हैं। ये इतने जिद्दी होते हैं कि जल्दी नहीं जाते।
आंखों के नीचे की स्कीन हाइड्रेटेड रखें
आँखों के नीचे होने वाले काले घेरों (Remedies for Dark Circles) से छुटकारा पाने के लिए त्वचा को हाइड्रेट चाहिए। जैसे पूरे शरीर को हाइड्रेटेड रखना जस्तूरी होता है, वैसे ही आँखों के आसपास की त्वचा को भी हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। क्योंकि आँखों के आसपास की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है। सेंसिटिव त्वचा को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में डिहाइड्रेशन त्वचा को कमजोर बना देता है। इस जगह का पीएच स्तर प्रभावित होता है, जिससे डार्क सर्कल हो जाता है।
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के उपाय (Remedies for Dark Circles)
आँखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट तक एलोवेरा जेल को त्वचा पर रहने दें फिर ठंडे पानी से फेस धुलें। ऐसा करने से आँखों के नीचे की त्वचा का पिगमेंटेशन कम होता है।
डार्क सर्कल को हटाने के लिए नींबू का रस में थोड़ा-सा बादाम का तेल मिक्स करें। फिर इस तेल को आंखों के आसपास की त्वचा की मसाज करें। पांच मिनट के बाद चेहरे को धुलें। इससे त्वचा का कोलेजन बूस्ट होता है और निखार भी आता है।
आँखों के नीचे के काले घेरे कम करने के लिए विटामिन ई का तेल भी मदद करता है। रात को सोने से पहले फेस पर विटामिन-ई और नारियल तेल को मिक्स कर लगा लें। फिर आँखों के आसपास की त्वचा में मसाज करें। रात भर चेहरे पर इस तेल को लगा रहने दें। सुबह चेहरे को दफा करें।
Also Read : Lack of Sleep Health Risks : देर रात जागने से हो सकते हैं मानसिक रूप से बीमार