रीवा। रीवा से डभौरा तक सड़क निर्माण में सिरमौर से डभौरा सेक्शन के चौड़ीकरण तथा पुनर्निर्माण के लिए 311 करोड़ 62 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। सड़क निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इससे संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि सिरमौर से डभौरा बहुत महत्वपूर्ण सड़क है। जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। बरदहा घाटी में सुधार आवश्यक है। साथ ही अतरैला और पटेहरा में सड़क के साथ पर्याप्त चौड़ी नालियाँ बनाकर पानी की निकासी की भी व्यवस्था कराएं। पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हुई तो सड़क को भी हानि हो सकती है। सभी स्थानों पर सड़क की चौड़ाई 18 मीटर रखना सुनिश्चित करें। घाट के नीचे के लोगों के लिए यह सड़क बहुत बड़ी सौगात साबित होगी।
जमीनों का भू-अर्जन
बैठक में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने कहा कि सड़क को चौड़ा किया जाना आवश्यक है। पटेहरा, अतरैला, लटियार तथा पनवार में सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में घर और दुकानें स्थित हैं। सड़क को हरहाल में 18 मीटर चौड़ाई में बनाएं। इसके साथ-साथ इसके किनारे के निवासियों के हितों का भी ध्यान रखें। तकनीकी मापदण्डों के साथ-साथ व्यावहारिक पहलू को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण करें। इसके टेण्डर की कार्यवाही शीघ्र पूरी कराएं।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि डभौरा-सिरमौर रोड निर्माण में 27 गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से तीन गावों में भू-अर्जन की आवश्यकता नहीं है। शेष 24 गावों में भू-अर्जन के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। सड़क निर्माण के लिए शासकीय जमीन का उपयोग किया जाएगा। अति आवश्यक होने पर ही भू-अर्जन किया जा रहा है। बरदहा घाटी में 10 से अधिक मोड़ हैं। प्रस्तावित सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद केवल तीन मोड़ से ही वाहन इस घाटी से पार हो जाएंगे। कई स्थानों पर खतरनाक मोड़ों को सीधा किया गया है।
ऐसी बनेगी सड़क
बैठक में कार्यपालन यंत्री एनएचआई तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रभावित वनभूमि में निर्माण कार्य की अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसी माह अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। सड़क के साथ नाली निर्माण तथा सभी कस्बों में बिजली की भी व्यवस्था की जाएगी। अतरैला और पटेहरा में जल निकासी के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। सड़क के वर्तमान एलाइनमेंट में कई स्थानों पर सुधार किया गया है। सिरमौर से डभौरा सड़क की चौड़ाई 18 से 36 मीटर तक है। इसके नए एलाइनमेंट में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि निजी भूमि और परिसम्पत्तियाँ कम से कम प्रभावित हों। बैठक में एसडीएम जवा पीयूष भट्ट, तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी, नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

