कंपनी के शेयरों (RELIANCE SHARE) की कीमत भले ही आधी हो गई है, लेकिन शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो गई है,,,,
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (RELIANCE SHARE) की कीमत आज आधी हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी के शेयर आज एक्स-बोनस स्टॉक के रूप में कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले कंपनी की एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड तारीख 28 अक्टूबर तय की गई थी। इसलिए आज शेयर का भाव आधा हो गया है। लेकिन इससे निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
RELIANCE SHARE की कीमत हुई आधी
कंपनी के शेयरों (RELIANCE SHARE) की कीमत भले ही आधी हो गई है, लेकिन शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो गई है। जिन निवेशकों ने शुक्रवार तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदे हैं उन्हें इसका फायदा मिलेगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2655.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए। सोमवार को यह 1338 रुपये के स्तर पर खुला। ऐसे में इनकी कीमत लगभग आधी रह गयी।
निवेशकों को बोनस शेयरों का तोहफा
शेयर बाजार में रिकॉर्ड डेट वह होती है जब कोई कंपनी अपनी रिकॉर्ड बुक खोजती है। ऐसे में कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज इससे पहले 1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 में बोनस इश्यू की घोषणा कर चुकी है। कंपनी ने सात साल बाद फिर से अपने निवेशकों को बोनस शेयरों का तोहफा दिया है।
RELIANCE SHARE की ऐसी रही राह
यह रिलायंस इंडस्ट्रीज का छठा और भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बोनस इश्यू है। 2017 में आखिरी बोनस इश्यू के बाद से कंपनी के शेयरों ने लगभग 270% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह 2655.45 रुपये पर बंद हुआ। जबकि 7 सितंबर 2017 की एक्स-डेट पर यह 725.65 रुपये पर बंद हुआ।
गिरावट के बाद पकड़ी तेज रफ्तार
एक्स-बोनस के बाद सोमवार सुबह इसकी कीमत में कुछ गिरावट देखने को मिली। हालांकि, यह गिरावट अधिक समय तक नहीं रही। दोपहर करीब 1.30 बजे तक इसके शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी थी। यह 1343.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं कारोबार के दौरान इसने 1353 रुपये का आंकड़ा छू लिया था।