Mukesh Ambani जल्द Disney India के मालिक बन जाएंगे! पता है कितना खर्चा होगा?

Mukesh Ambani Disney India Deal

Mukesh Ambani Disney India Deal: एशिया के सबसे धनि कारोबारी मुकेश अंबानी अब डिस्नी इंडिया के मालिक बन सकते हैं. खबर है कि Disney India के लिए Mukesh Ambani 10 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए तैयार हैं.

Mukesh Ambani To Own Dinsey India: अमेरिकन मल्टीनेशनल मास मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी ‘Walt Disney’ अपने Disney India के कारोबार को बेचने के मूड में है. Disney India को खरीदने में मुकेश अंबानी बड़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. खबर है कि Disney-Reliance Deal अपने फाइनल स्टेज में है और बहुत जल्द Mukesh अंबानी इसके मालिक बनने वाले हैं.

Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अपने कारोबार को बेचने के लिए Disney ने जुलाई से ही नए मालिक की तलाश शुरू कर दी थी. 2019 में इसने 21st Century Fox (20th Century Studios) को खरीदा था जिसे दुनिया Disney Star के नाम से जानती है. Star India को 21st Century Fox ने 2013 में खरीदा था.

जब Disney ने Star India का अधिग्रहण किया तब उसे IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स मिल गए, जिसे डिज्नी+हॉटस्टार में स्ट्रीम किया जाने लगा. लेकिन 2022 के बाद Viacom18 ने बिडिंग में बाजी मार ली. मुकेश अंबानी ही Viacom18 के मालिक हैं. आईपीएल का स्ट्रीमिंग राइट्स खोने के बाद Disney+Hotstar के 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी खो दिए.

इसके बाद Mukesh Ambani ने Disney+Hotstar से HBO और Paramount प्रोडक्शन के राइट्स खरीद लिए और Disney+Hotstar के सबसे अच्छे कंटेंट को Jio Cinema में स्ट्रीम करने लगे. अब मुकेश अंबानी MCU India और Disney की बनाई फिल्मों को भी Jio Cinema में दिखाने के मूड पर हैं.

कितना खर्चा होगा?

Disney Star का एस्टिमेटेड वैल्युएशन 10 बिलियन USD है. यानी 83,138 करोड़। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि Reliance-Disney Deal की लागत लगभग 5 बिलियन डॉलर हो सकती है. फ़िलहाल डिस्नी की संपत्ति 7-8 बिलियन की है.

तो Hotstar का क्या होगा?

दोनों कंपनियां नवंबर में इस बड़े बदलाव को लेकर अनाउंसमेंट जारी कर सकती हैं. Mukesh Ambani जल्द Disney India के मालिकान बन सकते हैं. इस डील के फाइनल होने के बाद Disney+Hotstar की Jio Cinema के साथ पार्टनरशिप हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *