हफ्ते भर में 73% बढे! Rohit Sharma ने बेचे Stock, एक माह में तूफानी तेजी

Reliable Data Services Ltd Stock: आज के दौर में निवेश कितना जरूरी है यह इन्हीं बातों से पता चल रहा है. जी हां सेलिब्रेटी भी इन दिनों शेयर मार्केट में खुलकर हिस्सा लेते नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने Reliable Data Services Ltd के कुछ शेयर बेचे हैं. स्टॉक में शुक्रवार को 10% की तेज़ी रही और वह 163.91 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.

हफ्ते भर में दिखी 73℅ की तेजी

पिछले हफ्ते भर में स्टॉक में तूफानी तेज़ी रही है और वह 73% तक की बढ़ोतरी में आ गया. इस बीच रोहित शर्मा ने स्टॉक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर प्रॉफिट बुक किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 29 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से दिल्ली की व सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायबल में आधे प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी बेच दी. एक्सचेंजों पर बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार रोहित शर्मा ने कंपनी के 53,200 शेयर 163.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जिनका मूल्य 87.2 लाख रुपये है.

रोहित शर्मा के पास 1 लाख से अधिक शेयर थे

दिसंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रोहित शर्मा के पास रिलायबल डेटा सर्विसेज में 1,03,200 शेयर थे, जो कंपनी की कुल 1 फीसद हिस्सेदारी के बराबर थे. लेकिन मार्च 2024 के शेयरधारिता पैटर्न से उनका नाम गायब हो गया क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1 फीसद से कम हो गई.

लगातार 7वें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज हुई

स्टॉक ने लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की. स्टॉक में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद चालू सप्ताह के दौरान 73.2 प्रतिशत की बढ़त हुई.

एक महीने में बढे 110℅ भाव

Reliable Data Services Ltd के शेयर के भाव की बात करें तो पिछले एक माह में 110% तक बढ़ गए और इस दौरान शेयर प्राइस 78 रुपए से बढ़कर 163.91 रुपए के लेवल पर आ गए. इस एक माह की ग्रोथ में भी असली तेज़ी पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में आई है, जहां स्टॉक में 73% की तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में अगस्त माह में ही तूफानी तेज़ी देखने को मिली है. इससे पहले यह स्टॉक 2022 से जुलाई 2025 तक 55 रुपए के लेवल से 78 रुपए के लेवल के बीच ही ट्रेड कर रहा था.

Reliable Data Services Ltd के शेयर प्राइस में लंबे कंसोलिडेशन के बाद तेज़ी आई है. इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो 15.5 बना हुआ है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 17.1 % है. कंपनी की कमाई पिछले कुछ माह में बेहतर हुई है और इसने अपना कर्ज़ भी कम किया है. कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशो 0.36 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *