Site icon SHABD SANCHI

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक, कन्हैया लाल की पत्नी ने पीएम मोदी से मांगी मदद

udaipur files

udaipur files

Udaipur Files Movie News: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस बीच, मृतक कन्हैया लाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सच्चाई को दुनिया के सामने लाने का माध्यम है। जशोदा ने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए भी समय मांगा है, ताकि वह अपने परिवार के साथ इस मामले पर चर्चा कर सकें।

Udaipur Files Movie News: उदयपुर, राजस्थान में 28 जून 2022 को हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ विवादों में घिर गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। इस बीच, मृतक कन्हैया लाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने और सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है।

सच्चाई सामने लाने की मांग

जशोदा ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि मुस्लिम संगठनों और वकील कपिल सिब्बल ने अदालत के जरिए फिल्म पर रोक लगवाई है। उन्होंने लिखा, “मैंने खुद यह फिल्म देखी है। यह केवल मेरे पति कन्हैया लाल की हत्या की सच्ची कहानी दिखाती है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।” जशोदा ने पीएम से अनुरोध किया, “आपसे प्रार्थना है कि इस फिल्म को रिलीज करवाएं ताकि दुनिया को सच्चाई पता चल सके।” उन्होंने आगे लिखा, “तीन साल पहले मेरे पति को बेरहमी से मार दिया गया। अब वकील कपिल सिब्बल कह रहे हैं कि जो हुआ, उसे फिल्म में नहीं दिखाया जा सकता। मेरे बच्चे बता रहे हैं कि अब इस फिल्म पर मोदी सरकार फैसला लेगी। आपको पता है कि हमारे साथ कितना अन्याय हुआ है, और अब वही लोग कोर्ट में जा रहे हैं जिन्होंने मेरे पति की हत्या की।”

पीएम से मुलाकात की मांग

जशोदा ने अपने दोनों बच्चों के साथ पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इस मामले पर चर्चा करना चाहती हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाई थी। इस आदेश के बाद कन्हैया लाल के बेटे यश तेली ने कहा, “मेरे पिता के हत्यारों को तीन साल बाद भी सजा नहीं मिली है। मामला अभी भी लंबित है। हमें न्याय कब मिलेगा?”

एनआईए की कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम को फरार आरोपी घोषित किया है। मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी समेत 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। वहीं, मोहम्मद जावेद और फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला को एनआईए कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Exit mobile version