Satna News: स्वतंत्रता दिवस पर चार सगे भाइयों सहित 17 बंदियों की रिहाई, जेल में दो कैदी बने लखपति

Independence Day

Release of 17 prisoners including four real brothers on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सतना की केंद्रीय जेल से विशेष माफी योजना के तहत 17 बंदियों को रिहा किया गया। इनमें छतरपुर जिले के चार सगे भाई शामिल हैं, जिन्हें 2012 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। रिहा हुए बंदियों में सतना के 4, छतरपुर के 10, मैहर, पन्ना और सीहोर के 1-1 कैदी शामिल हैं।

चार सगे भाइयों की रिहाई
छतरपुर के छुलहा पुरवा गांव निवासी कृपाल यादव, भागवत यादव, गोपाल यादव और राजू यादव को 2010 में जमीनी विवाद में लोधी परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। 2012 से सजा काट रहे इन भाइयों ने जेल में अच्छा आचरण दिखाया और मेहनत से करीब 3 लाख रुपये कमाए।

इसे भी पढ़ें : Shrikrishna Janmashtami Vrat Flahar-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत करने पर क्या खाएं फलाहार

दो कैदी बने लखपति
रिहा हुए बंदियों में ददोली जोशी और राजेश मवासी ने जेल में श्रम कर लखपति का दर्जा हासिल किया। ददोली को 1,13,186 रुपये और राजेश को 1,07,023 रुपये का पारिश्रमिक मिला। यह राशि उन्हें समाज में नई शुरुआत करने में मदद करेगी।

विशेष माफी योजना के तहत रिहाई
जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि सभी बंदियों को राज्य शासन की विशेष माफी योजना के तहत समय से पहले रिहा किया गया। इनमें तीन कैदी खुली जेल में सजा काट रहे थे। जेल में विभिन्न कार्यों के बदले बंदियों को पारिश्रमिक दिया जाता है, जो उनके पुनर्वास और आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक है।

नई शुरुआत का संकल्प
रिहा हुए बंदियों ने स्वतंत्रता के साथ नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया। जेल प्रशासन और राज्य सरकार की इस पहल को सुधार और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *