Things That Can Destroy Relationship: आज कल के रिलेशनशिप्स आओ राम! जाओ राम! जैसे हो गए हैं. लोग कपड़ों की तरह अपने बॉयफ्रैंड्स और गर्लफ्रेंड्स को बदलते हैं. लोग रिलेशनशिप में आ तो जाते हैं, लेकिन ये नहीं समझ पातें की उन्हें निभाना कैसे है. आजकल तो बच्चे स्कूल में ही रिलेशनशिप में आ जाते हैं. साथ ही कॉलेज में तो ये सब आम बातें हो गयी हैं. युवा तो युवा बच्चे भी इससे दूर नहीं है.
आज का जो आर्टिकल है हमारा इसी पर होने वाला है की आप कैसे जानेंगे की आपका रिलेशन और कितने दिन टिकने वाला है.
सबसे पहली भूल तो लोग शुरू में ही कर देतें है. आजकल के लोग बस 2-4 दिन सही से बात कर लेते है फिर रिलेशनशिप मे आने का डिसाइड कर लेते है. न ही वो एक दूसरे को समय देते है ताकि वो एक दूसरे को समझ पाए और न ही खुद को ही समय दें पातें है ये समझने में की क्या वो लड़का या लड़की मेरे लिए सही रहेगी या नहीं। रिलेशन में आने के बाद शुरुआत के 2-3 महीने तो काफी बातें होंगी दोनों अपने-अपने काम को छोड़ कर एक दूसरें को समय देंगे लेकिन कुछ ही महीनों के बाद दोनों के लिए काम का नया बहाना आ जाएगा। जिससे की दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ने लगती है। लेकिन कुछ रिलेशन ऐसे भी होते है जो इन सब के बाद भी टिक जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो बस कुछ ही महीनों के बाद ख़त्म हो जाते हैं. ऐसे में यह सवाल आता है की आप कैसें जानेंगे की आपका रिलेशन और कितने दिन टिकेगा या नहीं?
इंटरेस्ट न रह जाना: यह आजकल के रिलेशनशिपस की सबसे बड़ी समस्या है कि कुछ ही महीनों के बाद लड़के को लड़की में से या फिर लड़की को लड़के में से इंटरेस्ट ख़त्म होने लग जाता है. और जैसे ही पार्टनर्स का एक दूसरे में इंटरेस्ट ख़त्म होने लगे तो समझ जाए कि आपका रिलेशन कुछ ही दिनों का मेहमान है.
इगनोर करना: अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगे तो समझ जाये की आपके पार्टनर का इंटरस्ट आपसे ख़त्म हो रहा है.
हर बार आपको गलत साबित करना: अगर आप लोगों के बीच अक्सर लड़ाई होती है और आपके पार्टनर हमेशा आपको ही गलत ठहरातें है कि इसमें आपकी गलती है तो समझ जाएँ की आपका रिलेशन अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा और आपके पार्टनर का इंटरस्ट आपसे ख़त्म हो रहा है.
शिकायतों का हिसाब किताब रखना:अगर आपका पार्टनर झगड़े के वक्त आपकी पुरानी जीतनी भी गलतियाँ हुई थी उनका हिसाब किताब रखता है या रखती है और ये दिखाने की कोशिश करती है या करता है की कब-कब आपकी गलती रही थी तो समझ जाएं की अब आपका रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चलेगा।
बात-बात पर आप पर चिल्लाना: अगर आपका पार्टनर बात-बात पर आप पर चिल्लाने लगे और आपकी बातों को दबाने की कोशिश करें तो समझ जाएं की अब आपका रिलेशन कुछ ही समय तक चलेगा।
दूसरों की तरह बनों: अगर आपका या आपकी पार्टनर बात बात पर किसी और का उदहारण देतें है की उनकी तरह बनो उनकी या दूसरों की तरह अपने आप को बदलों तो समझ जाओं की आपका पार्टनर आपमें इंटरस्ट नहीं रखता और आपको बदलने की कोशिश करना चाहता है. क्यूंकि वही पार्टनर पहले आपकी खामियों और खूबियों को अपनाते है लेकिन जैसे ही उनका इंटरस्ट आपमें से हटने लगता है तो वही खामियां उन्हें खटकने लगती हैं.
Also Read: Film Fare Awards 2024
आपसे बातें छुपाना: अगर आपके पार्टनर आपसे बातें छुपाना शुरू कर दें तो समझ जाएँ की अब आपका रिलेशन ख़त्म हो कर ही रहेगा क्यूंकि कोई भी पार्टनर अपने पार्टनर से सारी बातें शेयर करते है और अगर वो छुपाना शुरू कर रह है तो समझ जाए की अब आपके पार्टनर आपको उतनी एहमियत नहीं देते जीतनी वो रिलेशनशिप के शुरुआत में देते थे.
आपको समय न देना: अगर आपके पार्टनर बार-बार काम का बहाना बना रहे हैं और बार-बार अपने आप को बिजी दिखा रहे हैं तो समझ जाएं कि अब वो आपको समय देना ही नहीं चाहते क्यूंकि पहले उनके पास आपके लिए समय ही समय था और अब उनके लिए आपसे ज्यादा उनका काम जरुरी हो गया है.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi