Rekha Gupta Delhi CM: दिल्ली चुनाव परिणाम के 11 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने अंततः दिल्ली के मुख्य मंत्री के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने भाजपा नेत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्य मंत्री चुना है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भाजपा किसी राज्य के मुख्य मंत्री को चुनने वाली हो और इससे पहले ही मीडिया में उसी की चर्चा शुरू हो गई हो जिसे सीएम बनाया जाना है. एक दिन पहले से यह दावा होने लगा था कि RSS के कहने पर Rekha Gupta को सीएम बनाया जा सकता है और वही हुआ.
प्रवेश वर्मा का क्या हुआ
रेखा गुप्ता को सीएम चुना गया जबकि नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हारने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को दिल्ली का डिप्टी सीएम चुना गया है. पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ पार्टी दफ्तर में विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर उनके नाम का ऐलान किया। पार्टी ने विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाया है.
20 को लेंगी सीएम पद की शपथ
दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ गुरुवार 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगी। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।