Rekha and Vidya Balan: बॉलीवुड की उमराव जान रेखा को आखिरकार मिल गई उनकी बेटी

Rekha and Vidya Balan

Rekha and Vidya Balan: बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते अक्सर सिल्वर स्क्रीन तक की सीमित रहते हैं, लेकिन कभी-कभी फिल्म के दौरान ऐसे बंधन बन्ध जाते हैं जो जीवन भर कायम रहते हैं। इसी प्रकार का एक रिश्ता परिणीता मूवी (parineeta movie re-release) के दौरान भी बन गया था। जी हां 2005 में आई फिल्म परिणीता केवल एक बेहतरीन फिल्म ही नहीं बल्कि इस मूवी ने दो अदाकारों के बीच एक ऐसा अद्भुत संबंध रचा जिसने समय के साथ और ज्यादा गहराई पाई। हाल ही में परिणीता मूवी की 20वीं वर्षगांठ(parineeta movie 20th anniversary) के मौके पर रेखा ने यादों का पिटारा खोला और उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के जरिए विद्या बालन के रूप में उन्हें उनकी बेटी मिली।

Rekha and Vidya Balan
Rekha and Vidya Balan

विद्या बालन को बेटी की तरह प्यार करती हैं रेखा

जी हाँ हाल ही परिणिता मूवी के री-रिलीज इवेंट पर परिणीता मूवी के सारे एक्टर एक्ट्रेस इकट्ठा हुए थे। इस दौरान एक ग्रैंड इवेंट भी लॉन्च किया गया और इसी इवेंट के दौरान रेखा ने मूवी के शूट के दौरान के कुछ राज़ खोले। रेखा को विद्या बालन (vidya balan and rekha) की मासूमियत और कला ने इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने विद्या बालन को न केवल सह-अभिनेत्री के रूप में अपनाया बल्कि अपनी बेटी की तरह आत्मीयता दी। विद्या बालन ने भी रेखा को हर मौके पर सम्मान और आदर दिया जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच बना यह रिश्ता केवल एक तरफ़ा नहीं बल्कि सच में दिल का बंधन है।

रेखा को पहली बार देना पड़ा था ऑडिशन

इस विशेष इवेंट के दौरान रेखा ने फिल्म के कुछ सीक्रेट भी साझा किये। उन्होंने बताया कि परिणीता उनके करियर की पहली ऐसी प्रेम थी जिसके लिए उन्हें ऑडिशन (vidhu vinod chopra auditioned Rekha for parineeta) देना पड़ा था। हालांकि की इससे पहले रेखा को कभी भी किसी फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं देना पड़ा। ऐसे में रेखा को ऑडिशन का मतलब ही नहीं पता था और विधु विनोद चोपड़ा ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि यदि रेखा ऑडिशन नहीं देंगी तो उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं किया जाएगा। रेखा ने जब पूछा की फिल्में कौन-कौन है तो उन्होंने बताया कि इसमें सैफ अली खान, संजय दत्त, विद्या बालन है। तब रेखा ने उत्सुकतावश पूछा था कि ‘विद्या’कौन है? तब विधु विनोद चोपड़ा ने रेखा को विद्या बालन की कुछ फुटेज भेजी जिसके बाद रेखा ने ऑडिशन देने का मन बना लिया।

और पढ़ें: मिशन इंपॉसिबल का अंतिम अध्याय, 19 अगस्त से होगी यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

पाठकों के लिए बता दे परिणीता फिल्म की एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। विद्या बालन यह की डेब्यू मूवी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म्स की 50वीं वर्षगांठ और परिणीता मूवी की 20वीं वर्षगांठ के रूप में 29 अगस्त 2025 (parineeta re-release)को सिल्वर स्क्रीन पर री-रिलीज की जाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *