रीवा से नियमित विमान परिचालन ने विंध्य क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को किया मजबूत

Regular flight operations from Rewa strengthened the air connectivity of Vindhya region.

Regular flight operations from Rewa strengthened the air connectivity of Vindhya region: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के लिए हवाई यात्रा अब सपनों से हकीकत बन चुकी है। 10 नवंबर 2025 से शुरू हुई रीवा-दिल्ली सीधी उड़ान और 22 दिसंबर 2025 से शुरू हुई रीवा-इंदौर दैनिक सेवा ने क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई दी है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के अनुसार, 10 नवंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक की अवधि में रीवा-दिल्ली यात्रा पर 1514 यात्रियों ने सफर किया, जबकि दिल्ली से रीवा आने वाले यात्रियों की संख्या 1483 रही। इसी तरह, 22 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक रीवा-इंदौर रूट पर 1080 यात्री गए और इंदौर से रीवा आने वाले 937 यात्री रहे। इससे कुल मिलाकर अब तक 5014 लोगों को रीवा एयरपोर्ट से सीधी हवाई सुविधा का लाभ मिल चुका है।

यह आंकड़े विंध्य क्षेत्र रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर आदि के निवासियों के लिए बेहद उत्साहजनक हैं, क्योंकि पहले दिल्ली या इंदौर पहुंचने में सड़क या रेल से सफर करने में 10 से 15 घंटे का समय लगता था, जो अब मात्र डेढ़ से 3 घंटे में पूरा हो रहा है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि एलायंस एयर द्वारा दिल्ली और इंडिगो द्वारा इंदौर के लिए नियमित उड़ानों से पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं। विंध्य क्षेत्र अब राष्ट्रीय राजधानी और राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर से सीधे जुड़ गया है, जिससे क्षेत्र के तेजी से विकास को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *