Site icon SHABD SANCHI

NEET PG 2025 Registration: NEET PG के लिए आज से पंजीकरण प्रारंभ, मई के प्रथम सप्ताह तक कर सकेंगे आवेदन

NEET PG 2025 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने 16 अप्रैल 2025 को अपनी वेबसाइट natboard.edu.in पर NEET PG 2025 से जुड़ी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इस नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-PG) के लिए 17 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन? NEET PG 2025 Registration

NMC द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थानों से MBBS कर चुके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा अनिवार्य इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए। जिसकी आखिरी तारीख 15 अगस्त 2025 है। हालांकि, आवेदकों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

NEET PG 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

जाने कैसे करें आवेदन? NEET PG 2025 Registration

परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

नीट पीजी परीक्षा 15 जून 2025 को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। 15 जुलाई तक नतीजे घोषित किए जाएंगे। शिफ्ट की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले नोटिस के अनुसार, CBT Mode में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि उम्मीदवारों और डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बोर्ड से एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया है।

Read Also : Pakistan Army Chief On Kashmir: भारत और कश्मीर पर विवादित बयान को लेकर घिरे Pakistan Army Chief Asim Munir

Exit mobile version