रीवा में थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की रील वायरल, सोशल मीडिया पर बहस

Reel of police station in-charge Ankita Mishra goes viral in Rewa

Reel of police station in-charge Ankita Mishra goes viral in Rewa: रीवा जिले की सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का थाने में माधुरी दीक्षित के गाने “तेरे दिल में आ गए…” पर रील वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में थाना प्रभारी गाने पर एक्शन करती दिख रही हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे अनुचित बता रहे हैं। उनका कहना है कि थाना जैसे गंभीर कार्यस्थल पर इस तरह की रील बनाना पुलिस की गरिमा के खिलाफ है। एक यूजर ने लिखा, “थाना कोई रील बनाने की जगह नहीं है। पुलिस को अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए।” वहीं, कुछ लोग थाना प्रभारी के बचाव में उतरे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, “यह उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा है। अगर वे अपने खाली समय में रील बनाकर खुश हैं, तो इसमें गलत क्या है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *