Site icon SHABD SANCHI

अभी लपक लो! सस्ता हुआ Redmi फोन, अमेजन दे रहा भारी छूट

Redmi 12 Phone Amazon

Redmi 12 Phone Amazon

Redmi 12 Phone Amazon: कम बजट में अगर बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना है, तो आपको इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। दरअसल सबसे ज्यादा बिकने वाली Redmi 12 सीरीज के फोन पर अमेजन 2500 रुपये की छूट दे रहा है। बता दें कि फोन के Redmi 12 को पिछली गर्मियों में लॉन्च किया गया था। फोन के Redmi 12 4G के 6GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी अमेजन पर यह Xiaomi फोन 8999 रुपये में मिल रहा है।

Redmi 12 Phone Amazon
Redmi 12 Phone Amazon

ये भी पढ़ें: Redmi Pad Pro 5G: न होगी बैटरी की चिंता और न सिस्टम हैंग की फिक्र!

Redmi 12 फोन पर मिल रही बड़ी छूट

ई-कॉमर्स साइट अमेजन अभी पर इस फोन को 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में बेच रही है। आमतौर पर, स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में बिकता है। इसके साथ ही फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी शामिल है। जिसके जरिये आप अपने पुराने फोन को देकर 8000 रुपये तक की छूट पर पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: REALME 13 PRO: लॉन्च होते ही बाजारों में छाया ये खास फीचर वाला स्मार्टफोन!

Redmi 12 में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

ये भी पढ़ें: OLA ELECTRIC IPO: आईपीओ में प्रति इक्विटी शेयर किए ₹72 से ₹76 तक तय, होंगे ये बदलाव!

क्यों खरीदना चाहिए यह फोन?

Exit mobile version