Site icon SHABD SANCHI

रीवा मेडिकल कॉलेज में होगी भर्ती, कार्यकारिणी की बैठक में दी गई सहमति

रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा में जल्द ही टेक्नीशियन पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए डायरेक्टर मेडिकल ऐजूकेशन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दिए है। असल में श्यामशाह मेडिकल कॉलेज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें डीएमई डॉक्टर अरूण कुमार ऑन लाइन वीसी को सम्बोधित करके बैठक में रखे गए बिन्दुओं पर चर्चा किए। उन्होने 18 बिंदुओं पर चर्चा करके जरूरी निर्देश कॉलेज प्रशासन को दिए है।

10 टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी

मेडिकल कॉलेज के कार्यकारिणी की बैठक में सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच करने के लिए 10 टेक्नीशियनों की भर्ती किए जाने के लिए डीएमई डॉक्टर अरूण कुमार ने अपनी सहमति दे दिए है। जिसके तहत 5-5 पदो पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही जांच शुल्क का निर्धारण भी कर लिया गया हैं। अस्पताल की बहुमंजिला भवन तक पहुचने के लिए लगाई गई लिफ्ट के रख-रखाव के लिए अब एक साल की जगह 3 साल का अनुबंध किए जाने के निर्देश डीएमई ने बैठक में दिए है। लिए गए निर्णय के तहत कंपनी काम अच्छा करती है तो उसे अगले साल के लिए काम दिए जाने का निणर्य लिया गया है। काम अच्छा न होने पर टेंडर समाप्त करके नए टेंडर किए जाने के निर्देश दिए गए है।

इन बिदुओं पर नही हुई चर्चा

बैठक में 3 ऐसे बिन्दु थें, जिसमें सहमति नही बन पाई हैं। जानकारी के तहत सुपर स्पेशलिटी के सीटीवीएस विभाग में उपकरण खरीदी का प्रस्ताव भी रखा गया था। यहा 90 लाख के उपकरण खरीदी पर सहमति नही बन पाई है। इसी तरह योग प्रशिक्षक की नियुक्ति का प्रस्ताव भी पास नही हुआ है। कॉलेज के टीचर्र एवं छात्रों को योग सिखाने के लिए प्रशिक्षक की नियुक्ति किए जाना है, लेकिन इस बिन्दु पर सहमति नही बन पाई। इसी तरह उपकरण से जुड़े प्रस्ताव पर भी सहमति नही बन पाई है। जानकारी के तहत बैठक में 22 बिन्दुओं का प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें से 18 बिन्दुओं पर चर्चा हो पाई। ज्यादा संख्या में प्रस्ताव रखे जाने को लेकर डीएमई ने अपत्ति जताई है। 18 बिन्दु पर चर्चा करने के बाद उन्होने बैठक को स्थगित कर दिया।

Exit mobile version