RPSC Group Instructor Recruitment: राजस्थान में ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर की निकली भर्ती , 17 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन।

RPSC Group Instructor Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर ग्रेड-II के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के जरिए कुल 68 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे।

आवेदन केवल RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से ही भरा जा सकेगा। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता और मापदंड की पूरी जानकारी यहां से चेक कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से रसायन विज्ञान और गणित (वैकल्पिक) विषयों के साथ सेकेंडरी या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को बी.वोक./टेक्नोलॉजी/इंजीनियरिंग में डिग्री-डिप्लोमा/नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट आदि प्राप्त होना चाहिए।

इसके अलावा 1 जनवरी 2025 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया।

इस भर्ती में आवेदन आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अन्य विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अंत में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करना होगा।

अनारक्षित/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस (एनसीएल)/दिव्यांग वर्ग को 400 रुपये जमा करने होंगे। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।

Read Also :BHU UG Admission 2024: स्पॉट राउंड के लिए शेड्यूल आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *