SSC GD 2025 : एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना (एसएससी जीडी अधिसूचना 2025) जारी कर भर्ती की घोषणा की है।
इस साल एसएससी द्वारा कुल 39481 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन भी 5 सितंबर से शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ): 15654 पद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ): 7145 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ): 11541 पद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी): 819 पद भारत तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी): 3017 पद असम राइफल्स (एआर): 1248 पद सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ): 35 पद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो: 22 पद कुल पद: 39481 पद।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन।
एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई पर जाकर न्यू यूजर? रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के जरिए अन्य विवरण, हस्ताक्षर, फोटो आदि अपलोड करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर पूरा भरा हुआ फॉर्म सबमिट करें। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Read Also : UPSC Recruitment: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट एग्जाम 2025 के लिए निकली भर्ती , कौन कौन कर सकता है आवेदन?