Site icon SHABD SANCHI

Co-Operative Bank Vacancy 2024: सहकारी बैंक में ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, कौन कौन कर सकता है आवेदन,कितनी मिलेगा मानदेय?

Co-Operative Bank Vacancy 2024 : बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नई बैंक भर्ती आई है। हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने ट्रेनी ऑफिसर की वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जारी किया है। जिसके बाद 19 अक्टूबर से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट mscbank.com पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसमें उम्मीदवार अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024 तक फॉर्म और आवेदन शुल्क भर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन? Co-Operative Bank Vacancy 2024

ट्रेनी जूनियर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा तक मराठी भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए। वहीं ट्रेनी एसोसिएट्स के लिए उम्मीदवारों से स्नातक के साथ टाइपिंग भी मांगी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से योग्यता संबंधी जानकारी विस्तार से देख सकते हैं।

इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है।Co-Operative Bank Vacancy 2024

कितने पदों पर भर्ती होनी है?

बैंक की इस वैकेंसी के जरिए ट्रेनी जूनियर ऑफिसर और ट्रेनी एसोसिएट्स की नियुक्ति की जाएगी। बैंक ने किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली है? इसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।

आयु सीमा क्या होगी?

ट्रेनी एसोसिएट्स के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, ट्रेनी जूनियर ऑफिसर के लिए न्यूनतम आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

कितना वेतन मिलेगा?

ट्रेनी जूनियर इंजीनियर की ट्रेनिंग के दौरान 30,000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, बैंक में रेगुलर ग्रेड नियुक्ति के बाद उनकी सैलरी 49,000 रुपये प्रतिमाह होगी। ट्रेनी एसोसिएट्स को ट्रेनिंग अवधि के दौरान 25,000 रुपये और रेगुलर जॉइनिंग के बाद 32,000 रुपये वेतन मिलेगा।

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क कितना होगा?

ट्रेनी जूनियर ऑफिसर्स के पद के लिए फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को 1,770/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ट्रेनी एसोसिएट्स के लिए आवेदन शुल्क 1,180/- रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया पूरी। Co-Operative Bank Vacancy 2024

इस बैंक भर्ती में उम्मीदवारों को तीन चरणों में आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान और दस्तावेज अपलोड। इसके बाद फाइनल आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। इस भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Read Alsohttp://RG Kar Case: पीड़िता के पिता ने अमित शाह को लिखी इमोशनल चिट्ठी, और कहा क्या आप हमारे लिए अपने दो मिनट दे सकते हैं? :

Exit mobile version