Coast Guard Bharti 2024 : अगर आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए इंडियन कोस्ट गार्ड रीजन ईस्ट (IGC) में कई पदों पर नई भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय समय सीमा के अंदर फॉर्म भरकर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
जानें कितनी हैं वैकेंसी? Coast Guard Bharti 2024
रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) की इस वैकेंसी के जरिए ईस्ट रीजन में इंजन ड्राइवर, फायरमैन, सिविलियन मोटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) समेत कई अन्य पद भरे जाएंगे। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकली हैं? उम्मीदवार इसकी जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा डिप्लोमा/अपरेंटिस/आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। अभ्यर्थी योग्यता से जुड़ी जानकारी विस्तार से आधिकारिक अधिसूचना से देख सकते हैं। जिसे रोजगार समाचार के एक्स हैंडल ने शेयर किया है।
इस पद पर कितना मानदेय दिया जाएगा? Coast Guard Bharti 2024
इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 1, 2 और 4 के हिसाब से 18000 रुपये से 81100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति चेन्नई, मंडपम और विशाखापत्तनम में की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य अंग्रेजी और संबंधित ट्रेड से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
कब और कैसे करें आवेदन? Coast Guard Bharti 2024
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे अंतिम तिथि तक आईसीजी को निर्धारित पते पर भेजना होगा। पता है- कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), नेपियर ब्रिज के पास, फोर्ट सेंट जॉर्ज (पीओ), चेन्नई-600009। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिन है। भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।