CG Vyapam Police Arakshak Bharti 2025। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है, क्योकि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर (Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur) द्वारा जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की संभावित परीक्षा कार्यक्रम तय किए गए है।
27 अगस्त तक भरे जाएगे फार्म | CG Vyapam Police Arakshak Bharti 2025 Last Date
जानकारी के तहत पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के लिए अभ्यर्थी 27 अगस्त 2025 तक व्यापम के पोर्टल में पंजीयन कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ajni Pune Vande Bharat Express Train Time Table | Nagpur-Pune के बीच लंबी दूरी तय करेगी नई Vande Bharat Train! जानें
लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी की परीक्षा में बैठने की पात्रता नही होगी।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की यह है प्रक्रिया | CG Vyapam Police Arakshak Bharti Prakriya
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों को 350 रु, ओबीसी 250 रु और एससी/एसटी वर्ग को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: MEA का Asim Munir के न्यूक्लियर बयान पर करारा जवाब: ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल में नहीं झुकेंगे’
परीक्षा और प्रवेश पत्र 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से 5 संभागीय मुख्यालयों पर होगी। प्रवेश पत्र 8 सितंबर को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपनी मूल निवासी प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।