RRB JE Recuitmnent 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर निकली भर्ती , ऐसे करें आवेदन।

RRB JE Recuitmnent 2024 : इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। आरआरबी जूनियर इंजीनियर के करीब 8 हजार पदों पर भर्ती कर रहा है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तय की गई है।

ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे बिना देरी किए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। कल के बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन RRB JE Recuitmnent 2024

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, अन्य किसी तरीके से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने रेलवे जोन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपए का शुल्क देय होगा।

इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Read Also : Karun Nair : सात साल पहले टेस्ट में इतिहास रचने वाला भारतीय बल्लेबाज करना चाहता है वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *