GAIL Recruitment 2024 : गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) ने सीनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 12 नवंबर से आवेदन किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी GATE की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर 11 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जाएंगे।
इन पदों पर निकली भर्ती। GAIL Recruitment 2024
GATE ने कुल 261 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में सीनियर इंजीनियर के 98 पद, सीनियर ऑफिसर के 130 पद और ऑफिसर के 33 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या योग्यता मांगी गई है और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा।
कौन कौन कर सकता है आवेदन? GAIL Recruitment 2024
सीनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित ब्रांच में बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक का 65% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। वहीं, अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कितना होगा आवेदन शुल्क?
सामान्य और ओसीबी आवेदकों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम या यूपीआई के जरिए भरा जा सकता है।
कैसे करें आवेदन? GAIL Recruitment 2024
1: GAIL की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं।
2 : होम पेज पर दिए गए करियर टैप पर क्लिक करें।
3 : अब नोटिफिकेशन पढ़ें और नियमानुसार आवेदन करें।
4 : दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
क्या है चयन प्रक्रिया? GAIL Recruitment 2024
इस भर्ती में चयनित होने के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ेगा । सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। ऑफिसर के पद के लिए वेतन करीब 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक होगा।
Read Also : http://Delhi Mayor Election : AAP के Mahesh khichi निर्वाचित हुए दिल्ली के नए Mayor