Site icon SHABD SANCHI

HPSC Requirement : हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती , ऐसे करें आवेदन।

HPSC Requirement : हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्तीतिथि 2 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, उनके पास आखिरी मौका है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिना देरी किए तुरंत एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी।

Read Also MPPSC MO Recruitment 2024: एमपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, इतने पदों पर होगी भर्ती।

कौन कौन कर सकता है आवेदन। HPSC Requirement

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी ने मैट्रिक स्तर पर हिंदी/संस्कृत विषय का अध्ययन किया होना चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थी को यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा में से कोई एक उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करते समय उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से भरें फॉर्म

1: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।

2: होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन बॉक्स में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

3: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें।

4: रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल्स भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

5: अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान करके पूरा भरा हुआ फॉर्म जमा कर दें।

Exit mobile version