Eijaz Khan spoke on breakup with Pavitra Punia: टीवी की मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में नजर आए एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस शो के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को भी बरकरार रखा, लेकिन अपने रिश्ते के तीन साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के अलग होने की खबरें इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. वहीं लोगों का मानना है कि इस कपल के अलग होने की वजह धर्म परिवर्तन है, क्योंकि एजाज खान एक्ट्रेस पवित्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. हालांकि अब एजाज खान (Eijaz Khan) ने इस मामले पर खुलकर बात की है और इस खबर को झूठा करार दिया है.
ये भी पढ़े: Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan एक साथ आए नजर, बेटी की शानदार परफॉर्मेंस देखने पहुंचा कपल
धर्म परिवर्तन अलग होने की वजह नहीं
गौरतलब है कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि एक्ट्रेस पवित्रा (Pavitra Punia) पर वो धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने भी साफ तौर पर इस बात को खारिज कर दिया था. इस बीच एजाज खान के प्रवक्ता ने भी बयान जारी कर कहा है कि उनके रिश्ते में धर्म कभी भी कोई फैक्टर नहीं रहा. एक्टर के प्रवक्ता की ओर से ऐसा बयान तब सामने आया है जब एजाज के पिता को उनके दोस्तों के फोन आ रहे थे कि क्या उनके बेटे ने पवित्रा (Pavitra Punia) पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया है?.
एजाज खान (Ajaz Khan) के प्रवक्ता के मुताबिक, एक्टर ऐसे परिवार से आते हैं जहां अलग-अलग धर्मों के लोग हैं. जिन्होंने हमेशा सभी त्योहार मनाए हैं और सभी धर्मों का सम्मान किया है. इसके अलावा, एजाज खान के प्रवक्ता ने कहा, इस तरह के निजी दावे एक्टर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता एजाज और पवित्रा के रिश्ते से काफी खुश थे. एक्टर (Eijaz Khan) के प्रवक्ता ने कहा, ‘उनके रिश्ते में धर्म कभी कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन अब जब वे अलग हो गए हैं, तो यह एक मुद्दा बन गया है.’
ये भी पढ़े: ‘Saath Nibhaana Saathiya’ की ‘गोपी’ बहू बनीं मां, Devoleena Bhattacharjee ने इस अंदाज में दी खुशखबरी
यहां हुई दोनों की पहली मुलाकात
बता दें, एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) की मुलाकात टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में हुई थी. यह शो साल 2020 में प्रसारित हुआ था. इस शो में पहले दोनों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी लेकिन बाद में यह कपल दोस्त बन गया और यह दोस्ती भी प्यार में बदल गई. शो में लोगों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी दोनों साथ में काफी खुश थे. दोनों एक दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे और साथ में स्पॉट भी किए जाते थे. हालांकि तीन साल तक साथ रहने के बाद पिछले साल सितंबर में पवित्रा पुनिया और एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) ने अलग होने का फैसला किया.