Site icon SHABD SANCHI

चित्रकूट गौरव महोत्स्व ब्लास्ट की वजह पता चल गई! 4 छात्रों की मौत

Chitrakoot Gaurav Mahotsav Blast: चित्रकूट में गौरव महोत्स्व के दौरान धमाका हुआ, 4 छात्रों की मौत हो गई. देखने वालों ने बताया कि ब्लास्ट इतना भीषण था कि शव 20 फ़ीट तक ऊपर उछल गए थे.

बीते दिन बुधवार, 14 फरवरी को चित्रकूट में बड़ी दुर्घटना घटित हुई. यहां बुंदेलखंड गौरव महोत्स्व (Bundelkhand Gaurav Mahotsav Chitrakoot) का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान तेज धमाका हुआ और चार छात्रों की मौत हो गई. विस्फोट इतना भीषण था कि शव 20 फ़ीट ऊपर तक उछल गए. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय गौरव महोत्स्व, मातम में तब्दील हो गया. दोपहर करीब 3 बजे विस्फोट हुआ, धमाके की आवाज आधे किमी दूर तक सुनाई दी. इस दौरान मेला देखने पहुंचे चार छात्रों की मौत हो गई. इन छात्रों के नाम यश, पारस, मोहित और प्रभात बताए गए हैं.

चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और एसपी अशोक कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एक छात्र का शव धमाके से उछल कर पास की एक ईमारत की छत पर गिरा मिला। धमाके से उसका शरीर पूरी तरह से छतविक्षत हो गया था. घटना से जख्मी दो छात्रों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए. उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल 5-5 लाख रुपए और घायलों की मदद के लिए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने हेतु निर्देश दिए. इसके अलावा सभी घायलों का निःशुल्क इलाज करने का आदेश दिया।

चित्रकूट महोत्स्व में ब्लास्ट क्यों हुआ?

हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच से यही पता चला है कि चित्रकूट बुंदेलखंड गौरव महोत्स्व में आतिशबाजी के लिए इंटर कॉलेज में बड़े-बड़े उपकरण लगाए गए थे. इन्ही उपकरणों में ब्लास्ट हुआ.

Exit mobile version