Site icon SHABD SANCHI

Realme C67 5G Launched: भारत में हुई Realme C67 5G की एंट्री! जानें सब

Realme C67 5G Launched: आईफोन को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है, रियलमी का बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन। जिसका नाम है Realme C67 5G . इस स्मार्टफोन का इंतज़ार रियलमी के यूसर्स काफी बेसब्री से कर रहे थे. जिसे कंपनी ने 14 दिसंबर को दो वैरिएंट में पेश किया है. जिसमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹13,999 और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹14,999 तय की गई है.

बता दें कि कंपनी ने इसमें आईफोन में दिए जाने वाला ‘डायनामिक आइलैंड’ का इस्तेमाल किया है, जिसे ‘मिनी कैप्सूल 2.0’ का नाम दिया गया है. इसके साथ ही फोन में 6nm पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.realme.com/in/ और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर फर्स्ट सेल के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने को इच्छुक हो रहें हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Also Read: https://shabdsanchi.com/redmi-note-13-series/

Realme C67 5G के फीचर्स

Realme C67 5G Features: फीचर्स की बात करें तो रियलमी C67 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 45Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ-साथ 6.72 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में 2400 X 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित है. वहीं, कंपनी का यह भी वादा है कि अगले दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट दिया जाएगा। जबकि कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5 मिमी हेडसेट जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.

Realme C67 5G का कैमरा

Realme C67 5G Camera: फोटोग्राफी के लिए कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा + 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme C67 5G की बैटरी

Realme C67 5G Battery: पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का यह भी दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 29 मिनट में 1% से 50% चार्ज हो जाएगी।

Exit mobile version