Site icon SHABD SANCHI

Realme 15 Pro: Game-of-Thrones Edition Launch Date

Realme 15 Pro: Game-of-Thrones Edition

Realme 15 Pro: Game-of-Thrones Edition

Realme 15 Pro Game-of-Thrones Edition Launch Date: स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर सनसनी मचाने वाली रियलमी (Realme) कंपनी ने अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है।Realme 15 Pro Game-of-Thrones Edition को 8 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्पेशल एडिशन न सिर्फ एडवांस्ड फीचर्स से लैस है, बल्कि इसके बैक पैनल पर गेम-ऑफ-थ्रॉन्स सीरीज का आइकॉनिक ड्रैगन डिजाइन इसे कलेक्टर्स आइटम बना देगा। Realme के इस फोन से गेमिंग और फोटोग्राफी लवर्स बेहद एक्साइटेड हैं. आइये जानते हैं इस बेहतरीन फ़ोन के प्राइस, बैटरी और धमाकेदार फीचर्स के बारे में सब कुछ।

कहाँ से खरीदें Realme 15 Pro: Game-of-Thrones Edition

Realme ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Realme 15 Pro Game-of-Thrones Edition इवेंट 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे वर्चुअल रूप से होगा। लॉन्च के तुरंत बाद यह फोन अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी (Realme) की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। शुरुआती प्राइस स्पेसिफिकेशन के अनुसार 25,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी बनाएगा। Realme के अनुसार, यह एडिशन लिमिटेड क्वांटिटी में आएगा, इसलिए बुकिंग जल्दी शुरू हो सकती है।

50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी

Game-of-Thrones Edition Launch Date वेरिएंट में क्या खास है?

इस एडिशन की सबसे खास बात इसका डिजाइन है। रियलमी (Realme) 15 प्रो गेम-ऑफ-थ्रॉन्स एडिशन का बैक पैनल पर HBO की पॉपुलर सीरीज गेम-ऑफ-थ्रॉन्स (Game of Thrones) से प्रेरित ड्रैगन का 3D एम्बॉस्ड डिजाइन होगा। ब्लैक और रेड कलर स्कीम के साथ यह फोन न सिर्फ यूजर का स्टाइल स्टेटमेंट बनेगा, बल्कि सीरीज के फैंस के लिए कलेक्टिबल वैल्यू भी ऐड करेगा। रियलमी (Realme) ने कहा कि यह डिजाइन पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है, जो यूजर्स को वेस्टरोस की दुनिया से जोड़ेगा।

Exit mobile version