Mukhtar Ansari की Post Mortem Report में मौत का असली कारण पता चल गया

Mukhtar Ansari Post Mortem Report: गैंगस्टर, माफिया और पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. मुख़्तार की मौत को लेकर देशभर में भयंकर बवाल मचा, आरोप लगे कि अंसारी को स्लो पोइसन देकर मारा गया, तो किसी ने CBI जांच की मांग उठा दी. लेकिन Mukhtar Ansari की PM Report आने के बाद सब कुछ क्लियर हो गया. अंसारी की मौत स्लो पोइजन की वजह से नहीं बल्कि मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial infarction) के चलते हुई है.

मायोकार्डियल इंफार्क्शन क्या है?

What Is Myocardial infarction In Hindi: मायोकार्डियल इंफार्क्शन को आम बोलचाल की भाषा में दिल का दौरा पड़ना कहते हैं. जब दिल की मांसपेशियों में होने वाले खून की आपूर्ति कम हो जाती है तो नसों में खून का थक्का बन जाता है. नसों के ब्लॉक होने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जो दिल को स्थाई रूप से नुकसान पहुंचाता है. यही दिल का दौरा पड़ने की वजह बनता है.

मुख़्तार अंसारी को क्या बीमारियां थीं

मुख़्तार अंसारी कई सालों से हार्ट पेशेंट था. बाँदा जेल में रोज़ दो डॉक्टर्स की टीम उसका चेकअप भी करती थी. इतना ही नहीं जेल में रहने के दौरान उसे 84 बार मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भी भेजा गया था.  मुख्तार डायबिटीज मैलिटस, हाई ब्लड प्रेशर, कोरोनरी हृदय रोग (CHD), रेडिकुलोपैथी, पीआईवीडी/एलएस/एस-1 जैसी बीमारियों से पीड़ित था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *